आंध्रा बैंक (Andhra Bank) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी प्रति 10 लाख रुपये वाले डिबेंचर जारी कर कुल 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय बेसल- III कम्प्लाइंट टियर -2 ऋण बॉंडों को डिबेंचरों की प्रकृति में जारी करेगी।
बीएसई में आंध्रा बैंक का शेयर सोमवार के 55.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 55.90 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 0.85 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 56.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा आंध्रा बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 81.55 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा और 41.75 के स्तर तक नीचे गिरा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment