आज आईडीएफसी (IDFC) के 23.6 लाख शेयरों में लेन-देन हुई है।
बीएसई में एक सिंगल ब्लॉक में प्रति 53.20 रुपये कंपनी के 23.6 लाख शेयरों में लेन-देन हुई। आईडीएफसी की वर्तमान बाजार पूँजी 8,019.59 करोड़ रुपये की है।
बीएसई में आईडीएफसी का शेयर सोमवार के 50.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 50.20 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 0.30% की मजबूती के साथ 50.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 76.35 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा और 34.80 के स्तर तक नीचे गिरा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment