सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसने 85.70 करोड़ रुपये के वार्षिक ब्याज का भुगतान कर दिया है।
बैंक ने यह भुगतान 8.57% कूपन दर वाले 1,000 करोड़ रुपये के उच्च टीयर II बॉंड श्रृंख्ला V के योग्य बॉंडधारकों को किया है।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर सोमवार के 107.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 106.45 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 0.10 रुपये या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 107.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 113.70 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा और 48.20 के स्तर तक नीचे गिरा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment