यूपीएल (UPL) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को गुजरात उच्च न्यायालय की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी एडवांटा के कंपनी के साथ एकीकरण की योजना के लिए मिली है। इसके साथ ही कंपनी को दोनों कंपनियों के शेयरधारकों और ऋणदाताओं के विलय की भी मंजूरी मिल गयी है। कंपनी गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त होने का इंतजार कर रही है।
बीएसई में यूपीएल का शेयर गुरुवार के 542.05 रुपये बंद स्तर के मुकाबले आज भारी गिरावट के साथ 530.00 रुपये पर खुल कर 491.20 रुपये तक लुढ़का है। करीब 11 बजे यह 25.05 रुपये या 4.62% की गिरावट के साथ 517.00 रुपये पर चल रहा है। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों में यूपीएल का शेयर 617.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर समान अवधि में 342.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment