खबरों के अनुसार डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal Pathlabs) को वित्त वर्ष 2016-17 में अपनी आमदनी में 18% वृद्धि की उम्मीद है।
दरअसल कंपनी ने परीक्षणों की संख्या में विस्तार करने की शुरुआत करने के अलावा भारत में अपने नेटवर्क के विस्तार की भी शुरुआत की है। कंपनी की उत्तर भारत में अच्छी पैंठ है, मगर अब इसका लक्ष्य भारत के बाकि हिस्से में भी अपनी स्थिति मजबूत करना है।
बीएसई में डॉ लाल पैथलैब्स का शेयर शुक्रवार के 817.95 रुपये की तुलना में आज गिरावट के साथ 814.50 रुपये के स्तर पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में ही इसमें मजबूती शुरू हो गयी और यह 861.75 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे डॉ लाल पैथलैब्स का शेयर 19.70 रुपये या 2.41% की बढ़त के साथ 837.65 रुपये पर चल रहा है। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,045.75 रुपये है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)
Add comment