आरपीजी लाइफ साइंसेज ने इटालियन कॉस्मेटिक लीडर लैबु कॉस्प्रोफार के साथ तकनीकी करार किया है।
इस करार के साथ ही कंपनी ने कॉस्मेटोलॉजी बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी जुलाई महीने में भारतीय कोस्मेटिक बाजार में प्रमाणित दो रिसर्च आधारित उत्पाद क्रेस्किना और फिल्लेरिना को बाजार में पेश करेगी। बीएसई आरपीजी लाइफ साइंसेज के शेयर मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ 233 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 279.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 230 रुपये फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 46.60 रुपये या 20% की बढ़त के साथ 279.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
Add comment