मजेस्को (Majesco) ने बीएसई को अपनी एक नये समझौते के बारे में जानकारी दी है।
कंपनी ने आईसाइन के साथ समझौता किया है। इस समझौते से कंपनी आईसाइन के इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर समाधान को अपने बीमा ग्राहकों वितरण करेगी।
बीएसई में मजेस्को का शेयर बुधवार के 529.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 542.70 रुपये पर खुला और 556.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कंपनी का शेयर करीब 3 बजे 9.65 रुपये या 1.82% की बढ़त के साथ 539.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा मजेस्को का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 789.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 288.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment