अरविंद (Arvind) ने कहा है कि कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के यह रकम जुटायेगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में अरविंद के शेयर ने आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। अरविंद का शेयर शुक्रवार के 327.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 328.80 रुपये पर खुला। लगभग पौने 12 बजे इसमें जोरदार बढ़त शुरू हुई और इसने 338.65 रुपये के दिन के उच्च स्तर को छुआ। करीब सवा 3 बजे यह 9.95 रुपये या 3.03% की बढ़त के साथ 337.85 रुपये पर चल रहा है। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में अरविंद के शेयर का उच्च स्तर 365.50 रुपये और निचला स्तर 235.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment