धनलक्ष्मी बैंक को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
जिसके बाद से बीएसई में बैंक के शेयर में आज सुबह से ही तेजी देखी जा रही है। यह शेयर आज यानी मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 24.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.01 बजे कंपनी के शेयर 0.50 रुपये या 2.08% की बढ़त के साथ 24.50 रुपये पर चल रहा है। बैंक के निदेशक मंडल ने कल हुयी बैठक में वरीयता के आधार पर अधिकतम 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज सुबह ही इसकी घोषणा की जिसका असर कंपनी के शेयर पर देखा जा रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment