
एनएचपीसी (NHPC) ने विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने सार्वजनिक उपक्रम विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत 2016-17 के लिए सरकार के साथ यह समझौता किया है। एनएचपीसी का शेयर आज एक दायरें में कारोबार कर रहा है।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार के 25.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 25.30 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे एनएचपीसी का शेयर 0.30 रुपये या 1.20% की बढ़त के साथ 25.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 26.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 15.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)
Add comment