कोल इंडिया (Coal India) को शेयरों की वापस खरीद के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी अधिकतम 10.89 करोड़ इक्विटी शेयरों को प्रति 335 रुपये खरीदेगी। कंपनी इन शेयरों को कुल 3,650 करोड़ रुपये में खरीदेगी, जो कि इसकी कुल चुकता पूँजी के 25% है।
बीएसई में सोमवार को कोल इंडिया का शेयर 320.50 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 322.00 रुपये पर खुला है और करीब 10 बजे यह 5.50 रुपये या 1.72% की गिरावट के साथ 315.00 रुपये पर चल रहा है। इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर 447.25 रुपये और निचला स्तर 272.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment