एनएमडीसी ने कच्चे लोहे के बिक्री और उत्पादन आँकड़े जारी कर दिया हैं।
चालू वित्त वित्त वर्ष के अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का उत्पादन 28% और बिक्री 17% बढ़ी है। कंपनी के अस्थायी आंकड़ों के मुताबकि जून 2016 महीने के दौरान कच्चे लोहे का कुल उत्पादन 76.3 लाख टन रहा और बिक्री 77.7 लाख टन रही है। छत्तीसगढ़ से जून में कच्चे लोहे का उत्पादन 4.85 लाख टन और बिक्री 4.94 लाख टन रही है। वहीं कर्नाटक में कच्चे लोहे का उत्पादन 2.78 लाख टन और बिक्री 2.83 लाख टन हुई है। बीएसई में एनएमडीसी के शेयर आज मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 96.85 रुपये पर खुले। पूर्वाहन करीब 10.03 बजे कंपनी के शेयर 0.25 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 96.50 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 38,160.24 करोड़ रुपये है। यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment