बीएसई में टाइटन कंपनी के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी कैरट लेन ट्रेडिंग कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। कंपनी ने कैरटलेन ट्रेडिंग कंपनी में 61 हिस्सेदारी को खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। कंपनी यह हिस्सेदारी 357.24 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह अधिग्रहण 14 कारोबारी दिनों में पूरा किया जाएगा। कंपनी 1,91,42,545 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। बीएसई में टाइटन कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 425 रुपये पर खुले। पुर्वह्नान करीब 10.30 बजे कंपनी के शेयर 16.95 रुपये .या 4.09% की मजबूती के साथ 431.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment