एसआरएफ ने ग्वालियर में नयी परियोजना को शुरू किया है।
कंपनी ने तकनीकी कंपड़ा संयंत्र को 53.06 करोड़ रुपये की लागत से शुरू कर दिया है। बीएसई में एसआरएफ के शेयर आज शुक्रवार को 1375.20 रुपये पर खले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1380.00 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1337.70 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.55 बजे कंपनी के शेयर 30.90 रुपये या 2.25 की गिरावट के साथ 1342 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment