मुथूट कैपिटल (Muthoot Capital) का शेयर आज बीएसई में कमजोर स्थिति में है।
खबरों के अनुसार दुपहिया वाहन ऋण कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करते हुए अब कार ऋण क्षेत्र में भी शुरुआत करेगी। इससे पहले कंपनी की दुपहिया वाहनों के फाइनेंस के मामले में केवल महिलाओं के लिए ऋण योजना काफी सफल रही है, जिसके तहत कंपनी 7.19% ब्याज दर के साथ ऋण देती। मुथूट कैपिटल की यह योजना देश के 15 राज्यों में फैली है।
बीएसई में मुथूट कैपिटल का शेयर गुरुवार के 213.65 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 211.20 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में और गिर गया। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 11.85 रुपये या 5.55% की कमजोरी के साथ 201.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा मुथूट कैपिटल के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 235.00 रुपये और निचला स्तर 122.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment