बीएसई में आज पीटीसी इंडिया (PTC India) का शेयर मजबूत स्थिति में है।
खबरों के अनुसार मैक्वेरी बैंक पीटीसी इंडिया में अपनी पूरी 5.59% हिस्सेदारी बेचेगा। बैक अपनी यह हिस्सेदारी द्वितीयक बाजार बिक्री के जरिये बेचेगा।
बीएसई में पीटीसी इंडिया का शेयर गुरुवार के 78.80 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 78.55 रुपये पर खुला और और 81.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूत स्थिति में आने के बाद बढ़त के साथ कारोबार करते हुए करीब सवा 3 बजे पीटीसी इंडिया का शेयर 0.75 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 79.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पीटीसी इंडिया के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 82.90 रुपये और निचला स्तर 50.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment