
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) की सालाना आम बैठक 12 अगस्त को होगी।
कंपनी इस बैठक में अपनी ऋण लेने की सीमा को बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। कंपनी की मौजूदा ऋण लेने की सीमा 2,500 करोड़ रुपये है, जिसे यह बढ़ा कर 3,500 करोड़ रुपये करना चाहती है।
बीएसई में शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 4.65 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 1,375.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1,544.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,196.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment