हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliver) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी आसाम में एक नये संयंत्र की स्थापना करेगी।
कंपनी का यह संयंत्र एक उत्पादन संयंत्र होगा, जिसे तैयार करने के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के इस संयंत्र से इसके पर्सनल केयर उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि होगी। इस संयंत्र की शुरुआत 2017 के शुरू में होगी।
आज हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर लाल निशान पर ही है। बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सोमवार के 920.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 904.90 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 24.10 रुपये या 2.62% की गिरावट के साथ 896.35 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 949.00 रुपये और निचला स्तर 765.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2016)
Add comment