
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 490 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 4,900 सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के यह रकम जुटायी है। कंपनी ने इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर मंगलवार के 8,651.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 8,607.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 50.60 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 8,702.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 8,835.00 रुपये और निचला स्तर 4,678.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment