बॉश (Bosch) अपने शेयरधारकों की मंजूरी लेना चाहती है।
कंपनी 2,020 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की वापस खरीद के लिए यह मंजूरी लेना चाहती है। आज बीएसई में बॉश का शेयर शुरुआती कारोबार से ही बहुत अच्छी स्थिति में था, मगर इसने आज कारोबार के आखरी 20-25 मिनटों में आयी गिरावट से अपनी चमक खो दी।
बीएसई में बॉश का शेयर शुक्रवार के 24,286.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 24,870.00 रुपये पर खुला, जो कि आज इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में बॉश का शेयर 22.70 रुपये या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 24,309.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बॉश के शेयर का उच्च स्तर 26,701.00 रुपये और निचला स्तर 15,752.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)
Add comment