कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 30 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी की डिबेंचर समिति ने 10 लाख रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 300 गैर-परवर्तनीय डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी कर दिये हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में बढ़त हुई है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर सोमवार के 669.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 670.25 रुपये पर खुला और 695.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद आज इसमें बढ़त का रुख रहा है। हरे निशान पर कारोबार करते हुए कैपिटल फर्स्ट का शेयर करीब पौने 1 बजे 18.80 रुपये या 2.81% की बढ़त के साथ 688.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment