एनटीपीसी (NTPC) के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार 29 जुलाई को दिल्ली में होगी।
इस बैठक में 15,000 करोड़ रुपये मूल्य के सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, कर योग्य/कर मुक्त, संचयी/गैर-संचयी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर मंगलवार के 158.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे एनटीपीसी का शेयर 1.95 रुपये या 1.23% की बढ़त के साथ 159.95 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एनटीपीसी के शेयर का उच्च स्तर 160.25 रुपये और निचला स्तर 107.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)
Add comment