पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने बीएसई को तरजीही शेयर जारी करने की जानकारी दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 257.37 करोड़ रुपये मुल्य के अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों को जारी करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी इन शेयरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
शुरुआती गिरावट के बाद आज पीसी ज्वैलर के शेयर में बढ़त का रुख दिख रहा है। बीएसई में पीसी ज्वैलर का शेयर गुरुवार के 422.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 426.15 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे यह 5.80 रुपये या 1.37% की बढ़त के साथ 428.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 493.95 रुपये और निचला स्तर 296.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment