खबरों के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliver) बाजार में बेबी केयर उत्पाद उतारेगी।
4,000 करोड़ के इस क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर जॉनसन ऐंड जॉनसन के प्रभुत्व को चुनौति देने के लिए अगले कुछ महीनों में डॉव नाम के उत्पाद के अंतर्गत कुछ बेबी केयर उत्पाद बाजार में उतारेगी।
शुक्रवार को बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 13.35 रुपये या 1.47% की मामूली बढ़त के साथ 921.50 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख दिखा और यह 923.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर का उच्च स्तर 949.00 रुपये और निचला स्तर 765.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2016)
Add comment