
कोल इंडिया (Coal India) ने बीएसई को जानकारी दी है कंपनी अपने जुलाई महीने के उत्पादन और व्यापार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी।
कंपनी ने जुलाई महीने के लिए 40.29 एमटी के उत्पादन का लक्ष्य रखा था, जबकि कंपनी 36.74 एमटी का ही उत्पादन कर सकी। इसके अलावा कंपनी 46.57 एमटी के कुल व्यापार के लक्ष्य के मुकाबले केवल 41.47 एमटी का ही व्यापार कर सकी।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर सोमवार के 326.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 326.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे तक गिरावट का रुख रहने के बाद इसमें बढ़त का रुख शुरू हुआ। साढ़े 11 बजे के आस-पास कोल इंडिया का शेयर 0.55 रुपये या 0.17% की बढ़त के साथ 326.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment