अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के निदेशक मंडल की बैठक 09 अगस्त को होगी।
कंपनी ने बीएसई को बताया है कि निदेशक मंडल की इस बैठक में प्राइवेट प्लेस्मेंट के आधार पर गेर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में बढ़त हुई है।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर बुधवार के 156.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 156.90 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 154.65 रुपये के निचले स्तर पर जाने के बाद इसमें बढ़त शुरू हुई। करीब 11.20 बजे 1.95 रुपये या 1.25% की बढ़त के साथ अपोलो टायर्स का शेयर 158.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment