सीमेंस (Siemens) को 217 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका पावर ग्रिड कंपनी ऑफ बांग्लादेश से 400 केवी / 230 केवी स्विच यार्ड उपकरण, रिएक्टर्स, पावर ट्रांसफॉर्मर, अग्निशमन सिस्टम, एयर कन्डीशनिंग प्रणाली, सहायक विद्युत प्रणाली, बिल्डिंग प्रबंधन प्रणाली, लाइटिंग सिस्टम, एसी नियंत्रण और सुरक्षा, सिविल के इंजीनियरिंग और 500 मेगावाट हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट स्टेशन के लिए प्लांट की आपूर्ति के लिए मिला है।
बीएसई में सीमेंस के शेयर में शुरुआती कारोबार में गिरने के बाद से तेजी का रुख है। आज यह बुधवार के 1,247.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,250.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे 16.15 रुपये या 1.29% की बढ़त के साथ सीमेंस का शेयर 1,263.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment