आंध्रा बैंक ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बैंक का लाभ 84.64% घट कर 31.09 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में बैंक को 202.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में बैंक की आमदनी 4,529.23 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 4,855.50 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में आंध्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 0.45 रुपये या 0.74% की बढ़त के साथ 61.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 61.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 60.80 रुपये तक फिसला। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 41.75 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 18 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 81.55 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment