तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में एसआरएफ के शेयर में तेजी देखी जा रही है।
कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बढ़ कर 27.2% बढ़ कर 144.19 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 113.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि कंपनी की आय में 0.09% की गिरावट आयी है और यह 1224.73 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1225.91 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का एबिटा 268 करोड़ रुपये से 8.4% बढ़ कर 290.4 करोड़ रुपये हो गया है। एबिया मार्जिन सालाना आधार पर 21.9% से बढ़ कर 23.8% हो गया है। बीएसई में एसआरएफ के शेयर में मंगलवार सुबह से मजबूती है। कंपनी के शेयर सोमवार के 1,538.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले जबरदस्त तेजी के साथ 1,564.90 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.46 बजे कंपनी के शेयर 123.30 रुपये या 8.02% की बढ़त के साथ 1,661.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment