अशोका बिल्डकॉन को ठेका मिला है।
कंपनी की सहायक कंपनी अशोका कंसेशन्स को पंजाब में राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए 1600 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका एनएचएआई से मिला है। बीएसई में अशोका बिल्डकॉन के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 159 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 164.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 156 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 1.45 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 159.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment