आईडीबीआई का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 78% बढ़ कर 241 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 135 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की आय 7903.4 करोड़ रुपये की तुलना में 3.99% बढ़ कर 8219.4 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक का सकल एनपीए 11.92% बढ़ कर 272.75 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 7.47% बढ़ कर 162.47 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में बैंक के शेयर आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 66.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 68.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 65.45 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर बैंक के शेयर 1.40 रुपये या 2.10% की बढ़त के साथ 68.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2016)
Add comment