
आईसीआईसीआई बैंक ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने 2 रुपये मूल कीमत के 291,500 इक्विटी शेयरों को आवंटित किया है। बैंक ने ईएसओएश 2000 योजना के तहत यह आवंटन किया है। बीएसई मे आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 249.15 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 249.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 243.90 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.22 बजे बैंक के शेयर 2.05 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 248 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)
Add comment