हिंदुस्तान यूनिलीवर ने समझौता किया है।
कंपनी ने ब्लूएयर का अधिग्रहण करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है। ब्लूएयर दुनिया का इनोवेटिव मोबाइल इंडोर एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजीज और सॉल्यूशंस की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर आज मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 932.55 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 943.55 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 920.05 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 8.65 रुपये या 0.93% की गिरावट के साथ 922 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2015)
Add comment