
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जस्ट डायल (Just Dial) का लाभ और आमदनी बढ़ी है।
कंपनी का लाभ 36.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 38.9 करोड़ रुपये औऱ आमदनी 166 करोड़ रुपये से बढ़ कर 176.3 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह जस्ट डायल के लाभ में 7.9% और आमदनी में 6.2% की वृद्धि हुई है।
मंगलवार को बीएसई में जस्ट डायल का शेयर बढ़त के साथ 486.10 रुपये पर बंद हुआ था। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,076.90 रुपये और निचला स्तर 377.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment