मिंडा कॉर्पोरेशन (Minda Corporation) ने चीन की एक कंपनी के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी मिंडा केटीएसएन के जरिये चीन की शेडोंग बीएकी हाई हुआ ऑटोमोबाइल पार्ट्स के साथ यह समझौता 50-50% हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम शुरू करने के लिए किया है। इसके बाद कंपनी का शेयर मजबूत हुआ है।
बीएसई में मिंडा कॉर्पोरेशन का शेयर मंगलवार के 110.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 111.15 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 1.49% की मामूली बढ़त के साथ 112.40 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 143.60 रुपये और निचला स्तर 68.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment