
विप्रो ने माइक्रोसॉफ्ट अज्योर पर सफलतापूर्वक प्रबंधित फाइल ट्रांसफर सेवा की शुरुआत की है।
यह सॉफ्टवेयर सर्विस प्लेटफॉर्म के रुप में कंपनी को सहज डिजिटल एकीकरण और कंपनी के ग्राहकों, भागीदारों और कर्मचारियों के साथ लागत प्रभावी सहयोग प्रदान करेगी। विप्रो की एमएफटीएएएस प्लेटफॉर्म को अज्योक मार्केटप्ले, में प्रकाशित किया गया है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों उनके पार्टनर इकोसिस्ट्म्स के साथ मूल एकीकृत द्वारा नये बाजार तर पहुँचने में सक्षम बानाएगा। बीएसई में विप्रो के शेयर आज बुधवार को हल्की गिरावट के साथ 536 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 538.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 534.60 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.50 रुपये या 0.09% की गिरावट के साथ 535.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment