
डीएचएफएल को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल ने कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है। जिसमें 8000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प भी होगा। कंपनी की आज हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बीएसई में डीएचएफएल के शेयर आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 264.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 265.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 259.75 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.23 बजे कंपनी के शेयर 0.60 रुपये या 0.23% की गिरावट के साथ 262.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment