खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अरबिंदो फार्मा, भारती एयरटेल और वेदांत शामिल हैं।
डीएचएफएल : कंपनी ने 200 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : मद्रास हाई कोर्ट ने केल्विनकेयर के पक्ष में फैसला देते हुए कहा है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर की फेयर ऐंड लवली का पेटेंट समाप्त हो चुका है।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी ऑन्कोलॉजी, हार्मोनल उत्पादों को विकसित करेगी।
वेदांत : ओडिशा वेदांत के लंजीगढ़ संयंत्र को बॉक्साइट की आपूर्ति करेगा।
भारती एयरटेल : सिंगटेल भारती टेलेकॉम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायेगी।
हीरो मोटोकॉर्प : क्रिस कैप हीरो फिन कॉर्प में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
संदेश : कंपनी ने एप्पलवुड्स एस्टेट की 5% हिस्सेदारी खरीद ली है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने मेक्सिको में अपनी सहायक कंपनी की शुरुआत कर दी है।
गैमन इंडिया : कंपनी को एनएचआईए से 869.99 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment