
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए प्रस्ताव रखा है।
कंपनी प्रति 10 लाख रुपये वाले 7,000 सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी। कुल 700 करोड़ रुपये मूल्य के इन डिबेचरों पर 8.55% से 8.80% तक की कूपन दर है, जिन्हें कंपनी केवल 23 अगस्त को ही जारी करेगी।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर गुरुवार के 803.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 806.75 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 821.25 रुपये और निचला स्तर 551.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment