
बजाज फाइनेंस ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटन करेगी।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने 10 लाख रुपये मूल कीमत के 5260 सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर का आवंटन कर 526 करोड़ रुपये जुटायेगी। बीएसई में बजाज फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को 37 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 10,172.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 10,237.70 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 10,135 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2016)
Add comment