खबरों के अनुसार भारत सरकार यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में निवेश करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार 608 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वर्तमान में बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 85.91% है। इस निवेश के बाद सरकार की हिस्सेदारी बढ़ कर 88.72% हो जाएगी। बीएसई में यूनाइटेड बैंक के शेयर में तेजी है। आज यह शेयर हल्की बढ़त के साथ 22.05 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.55 बजे बैंक के शेयर 0.15 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 22.10 रुपये पर चल रहा है। 7 जुलाई 2016 को यह शेयर 25.30 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 31 मई 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 16.45 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment