शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक की रेटिंग्स में संशोधन हुआ है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि केयर ने 105.33 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक बैंक सुविधा को दी गयी केयर बीबीबी+ रेटिंग्स की पुनः पुष्टि की है। वहीं 30 करोड़ रुपये की अल्पावधि बैंक सुविधा को केयर ए2 से केयर ए3+ कर दिया है। बीएसई में शैली इंजीनियरिंग के शेयर आज सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ 535 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 535 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 520 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 7.90 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 526 रुपये पर चल रहा है। 11 जनवरी 2016 को यह शेयर 704 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 8 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 350 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment