पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडो काउंट (Indo Count) के लाभ और आमदनी में वृद्धि हुई है।
कंपनी का लाभ 52.17 करोड़ रुपये से बढ़ कर 60.29 करोड़ रुपये और आमदनी 457.93 करोड़ रुपये से बढ़ कर 492.64 करोड़ रुपये हो गयी। इसक तरह सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 15.56% और आमदनी में 7.57% की बढ़त हुई है।
बीएसई में इंडो काउंट का शेयर सोमवार के 931.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 932.50 रुपये पर खुला और 945.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 11 बजे इसमें भारी गिरावट आयी और यह 798.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 3 बजे इंडो काउंट के शेयर में 101.65 रुपये या 10.91% की भारी गिरावट के साथ 830.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,248.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 720.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment