खबरों के अनुसार टाटा ग्लोबल (Tata Global) एक नये वायापार में कदम रखने की योजना बना रही है।
कंपनी चाय, कॉफी और बोतलबंद पानी के व्यापार से आगे बढ़ कर डेयरी व्यापार में शुरुआत करने की योजना बना रही है। यह बात टाटा ग्रुप के प्रमुख सायरस मिस्त्री ने कोलकाता में शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में कही है।
बीएसई में टाटा ग्लोबल का शेयर बुधवार के 140.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 143.90 पर खुला। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 3.40 रुपये या 2.42% की बढ़त के साथ 143.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 149.80 रुपये और निचला स्तर 100.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment