
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, टाटा मोटर्स, गैमन इन्फ्रा, एलआईसी हाउसिंग और गोल्ड लाइन इंटरनेशनल शामिल हैं।
यस बैंक : बैंक ने 10 रुपये मूल कीमत के 72,428 इक्विटी शेयर आवंटित किये है।
टाटा मोटर्स : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
गैमन इन्फ्रा : कंपनी के तिमाही लाभ में 1.7% की गिरावट और आमदनी में 20.2% की बढ़त हुई है।
जे कुमार इन्फ्रा : कंपनी को मैट्रो 3 परियोजना के लिए सीआरटीजी के साथ 5012 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आदित्य बिड़ला फैशन : कंपनी को 1,250 करोड़ रुपये डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
स्पाइस मोबाइलिटी : स्पाइस मोबाइलिटी की सहायक कंपनी ने वैविया टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी निकाल ली है।
एलआईसी हाउसिंग : कंपनी 47,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिेबेंचर और/या अन्य संकर लिखत जारी करेगी।
गोल्ड लाइन इंटरनेशनल : कंपनी प्रति 10 रुपये वाले शेयरों को प्रति 1 रुपये वाले शेयरों में उप-विभाजित करेगी।
ऑयल इंडिया : 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के मामले पर कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 सितंबर को होगी।
इंटरग्लोब एविएशन : कंपनी अपनी ऋणसीमा बढ़ा कर 20,000 करो़ड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)
Add comment