आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) की शनिवार को हुई सालाना आम बैठक में 2 महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
इस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिेबेंचर जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के फैसले के साथ ही विदेशी निवेश की सीमा 24% से बढ़ा कर 30% करने का निर्णय किया गया।
बीएसई में आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर शुक्रवार के 1,289.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सोमवार को मजबूती के साथ 1,296.95 रुपये पर खुला और हरे निशान पर रहते हुए इसमें काफी उतार-चढ़ाव रहा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 5.65 रुपये या 0.44% की मामूली बढ़त के साथ 1,295.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,664.00 रुपये और निचला स्तर 685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment