
डीएचएफएल (DHFL) ने एक ही दिन में 10,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
कंपनी ने यह रकम गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के जुटायी है। इसके लिए कंपनी की वित्त समिति ने समय में परिवर्तन सहित 29 अगस्त से 12 सितंबर तक का समय तय किया था। मगर कंपनी को 10,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के लिए आवंदन एक ही दिन में प्राप्त हो गये।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर सोमवार के 280.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 284.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 285.50 रुपये और निचला स्तर 140.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment