मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) अपनी एक सहायक कंपनी के इक्विटी शेयर खरीदेगी, जिसके लिए इसने भुगतान भी कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एस्पायर होम फाइनेंस के राइट इश्यू के तहत प्रति 11.41 रुपये कुल 464.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी। इस निवेश के जरिये मोतीलाल ओसवाल का मकसद हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में अपनी शुरुआत करना है।
बीएसई में मोतीलाल ओसवाल का शेयर सोमवार के 498.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 505.00 रुपये पर खुला और 510.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.20 बजे मोतीलाल ओसवाल के शेयर में 1.50 रुपये या 0.30% की मजबूती के साथ 500.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 533.00 रुपये और निचला स्तर 254.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment