सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) के शेयर में आज 13% से अधिक की उछाल आयी है।
दरअसल कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से 73.61 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका 400 केवी डी/सी मोहिंद्रगढ़- भिवानी ट्रांसमिशन लाइन पैकेज के लिए ट्रांसमिशन लाइन के लिए मिला है, जिसमें कंडक्टर इंसुलेटर की आपूर्ति भी शामिल है। कंपनी को यह ठेका 12 महीने की अवधि में पूरा करना है।
बीएसई में सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस का शेयर बुधवार के 16.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 17.85 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 13.19% की बढ़त के साथ 18.45 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 25.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 8.12 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment