अगस्त में आयशर मोटर्स की मोटरसाइकिल बिक्री 32% बढ़ कर 55, 721 हो गयी है।
जो पिछले साल की समान अवधि में 42,360 रही थी। 350सीसी की इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री 30% बढ़ कर 49,481 हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 37,985 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। 350सीसी से ज्यादा क्षमता वाले मॉडल की बिक्री भी पिछले साल के 4375 के मुकाबले 43% बढ़ कर 6240 हो गयी है। कंपनी का निर्यात 30% बढ़ कर 986 हो गया है। पिछले साल कंपनी ने 760 यूनिट मोटर साइकिल की बिक्री की थी। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 35% का इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी का निर्यात भी 62% बढ़ा है। बीएसई में आयशर मोटर्स के शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ 22,816.90 पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 22,970 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 22,650 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.29 बजे कंपनी के शेयर 4.75 रुपये या 0.02% की गिरावट के साथ 22,727.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment